All News, Breaking News,hot news, India's Sarkari Naukri, private jobs 2022 - 2023 at one place
All News, Breaking News,hot news,latest information about india's State government, Distric, Government scheme, Job Vacancies / Careers / Employment News , Recruitment at Government sector, Bank, PSU,breaking news in india
Tuesday, August 16, 2022
बिहार में विभागों का बंटवारा हो गए है। नीतीश ने गृह मंत्रालय , तेजस्वी को हेल्थ मिनिस्ट्री
बिहार में मंगलवार को ही कैबिनेट का विस्तार हुआ है. महागठबंधन के 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है. कैबिनेट में सबसे ज्यादा मंत्रिपद राजद के ख...
Friday, January 19, 2018
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा के एकमा |सारण को मिला 412 करोड़ की सौगात
विकास व समीक्षा यात्रा के क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा के एकमा पहुंचे, जहां 412 करोड़ के 331 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसमें दो अरब 57 करोड़ 37 लाख 81 हजार रुपये की लागत से कराए गए लगभग 56 योजनाओं का उद्घाटन व एक अरब, 58 करोड़ 96 लाख 13 हजार की लागत से कराए जाने वाली करीब 275 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंजपर गांव के वार्ड संख्या 18 में चल रहे सात निश्चय योजनाओं का जायजा भी लिया।
Thursday, January 18, 2018
Immediate Manpower Requirement of 200-300 girls and boys at Premier Spg & Wvg Mills Pvt Ltd | good salary
We have Immediate Manpower Requirement of 200-300 girls and boys at Premier Spg & Wvg Mills Pvt Ltd
For details & contact please read below
Require documents – Please bring the following documents:
1) School TC - Age proof for 18 years completion.
2) Aadhaar card copy for opening bank account for salary credit purpose
3) Passport Photo – 8 Nos.
4) Ration Card copy.
5) Educational Proof copy.
6) Voter ID copy
7) Please bring Train tickets for reimbursement.
Our facilities:
1) Accommodation will be provided separately Boys at Boys hostel and Girls at Girls hostel.
2) Food will be provided at our company canteen
3) Duty – Eight hour shift.
4) Based on our department requirement training will be provided one month to three months.
5) In training period both Boys and Girls salary will 6000/- and completion of training period salary will increased to 7000/-
6) Every Deepawali Girls will get one month salary bonus
7) For Girls after completion of 2 years she will get 40,000/- and after completion of 3 years she will get 80,000/-
8) Boys will work under third party payroll .
For more details please contact to Mr.Rajeev (8298243144)
Mb number - 8298243144
Work Location - Banglore
For details & contact please read below
Require documents – Please bring the following documents:
1) School TC - Age proof for 18 years completion.
2) Aadhaar card copy for opening bank account for salary credit purpose
3) Passport Photo – 8 Nos.
4) Ration Card copy.
5) Educational Proof copy.
6) Voter ID copy
7) Please bring Train tickets for reimbursement.
Our facilities:
1) Accommodation will be provided separately Boys at Boys hostel and Girls at Girls hostel.
2) Food will be provided at our company canteen
3) Duty – Eight hour shift.
4) Based on our department requirement training will be provided one month to three months.
5) In training period both Boys and Girls salary will 6000/- and completion of training period salary will increased to 7000/-
6) Every Deepawali Girls will get one month salary bonus
7) For Girls after completion of 2 years she will get 40,000/- and after completion of 3 years she will get 80,000/-
8) Boys will work under third party payroll .
For more details please contact to Mr.Rajeev (8298243144)
Mb number - 8298243144
Work Location - Banglore
Wednesday, December 28, 2016
UP elections : SP ने 325 उम्मीदवार किए घोषित, हम चुनाव से पहले CM तय नहीं करते-मुलायम | list of all candidate of SP for UP election 2017
सपा में टिकटों के लिए कथित रूप से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच मचे घमासान के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बाकी 78 उम्मीदवारों की सूची विचार-विमर्श के बाद जारी की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि 176 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में बोलते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि वह जहां से भी चाहेंगे वहां से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही मुलायम ने कहा कि उन्होंने जीतने वाले उम्मीदवार घोषित किए हैं.
चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा से ज्यादा लोकतांत्रिक पार्टी कोई और नहीं है. इसलिए हम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री तय नहीं करते. मुलायम सिंह ने कहा कि अब कोई टिकट बदला नहीं जाएगा. बहुत सोच-समझकर टिकट दिया गया है. साथ में यह भी जोड़ा कि जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल सका है उनका भी पार्टी में पूरा सम्मान है.
टिकट पाने में मुख्य लोगों में से बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का नाम भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि राकेश वर्मा पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. बेनी प्रसाद को मुलायम सिंह का बेहद करीबी माना जाता है.
अखिलेश समर्थकों पर गिरी गाज
इसके साथ ही अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले मौजूदा मंत्री अरविंद सिंह आैर पवन पांडे का टिकट काट दिया गया है. गौरतलब है कि पवन पांडे को सपा प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था और अखिलेश से उनको हटाने का आग्रह किया था लेकिन इसके बावजूद अखिलेश ने उनको मंत्रिमंडल से नहीं हटाया. दरअसल हालिया चाचा-भतीजे की लड़ाई में पवन पांडे ने खुलकर अखिलेश का साथ दिया था. वहीं दूसरी तरफ अरविंद सिंह का टिकट काटकर राकेश वर्मा को दे दिया गया.
जिनको मिला टिकट
मुलायम सिंह के करीबी गायत्री प्रजापति, नारद राय को टिकट दिया गया है. कानपुर कैंट से अतीक अहमद को टिकट दिया गया है.
बीजेपी पर साधा निशाना
नोटबंदी और काला धन के मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनावों में वादा किया था कि 15 लाख रुपया हरेक के खाते में आएगा. सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर किसके खाते में वह पैसा आया?
उन्होंने यह भी कहा कि 176 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में बोलते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि वह जहां से भी चाहेंगे वहां से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही मुलायम ने कहा कि उन्होंने जीतने वाले उम्मीदवार घोषित किए हैं.
चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा से ज्यादा लोकतांत्रिक पार्टी कोई और नहीं है. इसलिए हम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री तय नहीं करते. मुलायम सिंह ने कहा कि अब कोई टिकट बदला नहीं जाएगा. बहुत सोच-समझकर टिकट दिया गया है. साथ में यह भी जोड़ा कि जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल सका है उनका भी पार्टी में पूरा सम्मान है.
टिकट पाने में मुख्य लोगों में से बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का नाम भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि राकेश वर्मा पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. बेनी प्रसाद को मुलायम सिंह का बेहद करीबी माना जाता है.
अखिलेश समर्थकों पर गिरी गाज
इसके साथ ही अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले मौजूदा मंत्री अरविंद सिंह आैर पवन पांडे का टिकट काट दिया गया है. गौरतलब है कि पवन पांडे को सपा प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था और अखिलेश से उनको हटाने का आग्रह किया था लेकिन इसके बावजूद अखिलेश ने उनको मंत्रिमंडल से नहीं हटाया. दरअसल हालिया चाचा-भतीजे की लड़ाई में पवन पांडे ने खुलकर अखिलेश का साथ दिया था. वहीं दूसरी तरफ अरविंद सिंह का टिकट काटकर राकेश वर्मा को दे दिया गया.
जिनको मिला टिकट
मुलायम सिंह के करीबी गायत्री प्रजापति, नारद राय को टिकट दिया गया है. कानपुर कैंट से अतीक अहमद को टिकट दिया गया है.
बीजेपी पर साधा निशाना
नोटबंदी और काला धन के मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनावों में वादा किया था कि 15 लाख रुपया हरेक के खाते में आएगा. सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर किसके खाते में वह पैसा आया?
Monday, December 26, 2016
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर भर्ती - Mazagon Dock Shipbuilders Limited - MDL - last date 12 th Jan 2017
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited - MDL) ने चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर के 76 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से B.E./ B.Tech./ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 16400- 58000/- वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क:
क्र.सं. वर्ग आवेदन शुल्क
1 सामान्य (अनारक्षित) रुपये 300/-
2 अन्य पिछड़ा वर्ग रुपये 300/-
3 अनुसूचित जाति रुपये 300/-
4 अनुसूचित जनजाति रुपये 300/-
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited - MDL) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 12 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से B.E./ B.Tech./ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 16400- 58000/- वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क:
क्र.सं. वर्ग आवेदन शुल्क
1 सामान्य (अनारक्षित) रुपये 300/-
2 अन्य पिछड़ा वर्ग रुपये 300/-
3 अनुसूचित जाति रुपये 300/-
4 अनुसूचित जनजाति रुपये 300/-
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited - MDL) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 12 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.
ऐन्ट्री तो बहुत सी देखी होंगी आपने.....पर दुल्हन की ऐसी ऐन्ट्री नहीं देखी होगी | bride funny entry into own marriage
ऐन्ट्री तो बहुत सी देखी होंगी आपने.....पर दुल्हन की ऐसी ऐन्ट्री नहीं देखी होगी | bride funny entry into own marriage
Thursday, December 22, 2016
स्नैपडील 2000 रुपए कैश पहुंचाएगी आपके घर तक - Sanpdeal INR 2000 Cash offer
नकदी सकंट (cash crunch) से अभी भी जूझ रहे हैं तो स्नैपडील का यह ऑफर आपके काम का हो सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील (snapdeal) ने गुरुवार को अपनी नई फैसिलिटी कैश एट होम (Cash@Home) पेश की जिसके तहत वह आपके घर पर 2 हजार रुपए कैश पहुंचा सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कंपनी से कोई सामान खरीदने की जरूरत नहीं है.
कंपनी कैश ऑन डिलीवरी से मिले पैसों को आपको 2000 रुपए नकद देने में इस्तेमाल करेगी. आप एक बार में 2000 रुपए तक ही कैश मंगवा सकते हैं. पैसे मिल जाने पर अपने एटीएम कार्ड के उनकी मशीन पर स्वाइप के जरिए आप पैसा कंपनी को दे देंगे. इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए एक रुपए का सुविधा शुल्क आपको चुकाना होगा. यह सेवा अभी गुरुग्राम औऱ बेंगलुरु में है और इसे दूसरे शहरों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
कंपनी कैश ऑन डिलीवरी से मिले पैसों को आपको 2000 रुपए नकद देने में इस्तेमाल करेगी. आप एक बार में 2000 रुपए तक ही कैश मंगवा सकते हैं. पैसे मिल जाने पर अपने एटीएम कार्ड के उनकी मशीन पर स्वाइप के जरिए आप पैसा कंपनी को दे देंगे. इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए एक रुपए का सुविधा शुल्क आपको चुकाना होगा. यह सेवा अभी गुरुग्राम औऱ बेंगलुरु में है और इसे दूसरे शहरों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
Wednesday, December 21, 2016
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL ने कई पदों पर आवेदन मांगा है. सभी पद कांट्रेक्ट इंजीनियर्स के लिए हैं.- last date 4 Jan 2017
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL ने कई पदों पर आवेदन मांगा है. सभी पद कांट्रेक्ट इंजीनियर्स के लिए हैं. पूरी डिटेल यहां जानें...
वैकेंसी डिटेल
कुल पद: 13
पद का नाम
कांट्रेक्ट इंजीनियर्स
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई या बेटेक की डिग्री होनी चाहिए.
एचपी पीएससी: प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर बहाली
उम्र
25 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए.
कैसे एप्लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.bel-india.com पर जाएं. वहां ऑनलाइन आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि
4 जनवरी 2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद: 13
पद का नाम
कांट्रेक्ट इंजीनियर्स
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई या बेटेक की डिग्री होनी चाहिए.
एचपी पीएससी: प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर बहाली
उम्र
25 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए.
कैसे एप्लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.bel-india.com पर जाएं. वहां ऑनलाइन आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि
4 जनवरी 2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें.
Film Review- दंगल: सच में छोरियां छोरों से कम ना हैं
फिल्म: दंगल
डायरेक्टर: नितेश तिवारी
स्टार कास्ट: आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, अपारशक्ति खुराना
अवधि: 2 घंटा 41 मिनट
रेटिंग: 4.5 स्टार
सबसे पहले जानिए आखिर फिल्म क्यों देखें?
फिल्म में आमिर खान ने यंग और ओल्ड, महावीर सिंह के दोनों किरदारों को बहुत ही उम्दा तरीके से निभाया है. उनकी बेटियों के रूप में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने भी सुपर परफॉर्मेंस दी है. साक्षी तंवर के साथ-साथ अपारशक्ति खुराना का परफॉर्मेंस भी सहज है. शॉर्ट में कहें तो परफेक्ट कास्टिंग की गई है.
फिल्म में गानों को प्रीतम ने बेहतरीन तरीके से सजाया है. अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स भी सटीक बैठे हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छे से कनेक्ट होता है.
फिल्म की पटकथा और निर्देशन लाजवाब है. कहानी बांधे रखती है. महावीर के बारे में सब कुछ पता होते हुए भी आप इस फिल्म के साथ अंत तक बैठे रहते हैं. फिल्म के सेकंड हाफ में जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है आप अपनी सीट को पकड़कर रखते हैं. क्योंकि लगता है कि आप स्टेडियम के भीतर बैठे हैं और सामने मैच चल रहा है.
फिल्म के डायलॉग्स आपको इमोशनल करने के साथ-साथ हंसाते और बांधे भी रखते हैं. फिल्म एक खास मैसेज भी देती है. लड़के-लड़की के बीच अंतर करने वालों के लिए एक बड़ा सबक है. फिल्म के दौरान राष्ट्रगान भी आता है.
कमजोर कड़ियां
छिटपुट कमजोरियां ही हैं.
क्या है आमिर का क्रिसमस से नाता?
आमिर खान और क्रिसमस का पुराना नाता है. '3 इडियट्स', 'तारे जमीन पर', 'गजनी', 'धूम 3', 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में क्रिसमस पर ही रिलीज हुई थी.
द`ो साल बाद आई आमिर की फिल्म
साल 2014 में आमिर खान की पीके आई थी. अब 2 साल बाद आमिर खान ने असल जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'दंगल' बनाई है.
कहानी
हरियाणा के छोटे से गांव के भूतपूर्व रेसलिंग चैंपियन महावीर सिंह फोगाट (आमिर खान) की कहानी है. महावीर की शादी दया शोभा कौर (साक्षी तंवर) से होती है. महावीर की तमन्ना रहती है कि वे रेसलिंग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते, लेकिन वह सपना पूरा नहीं हो पाता है. फिर वह खुद से वादा करता है कि जो काम वह नहीं कर सका वह उसका बेटा जरूर करेगा. लेकिन महावीर और शोभा कौर को 4 बेटियां होती हैं. बेटियों के पालन-पोषण के दौरान एक दिन जब महावीर की बेटियां गीता (जायरा वसीम) और बबिता (सुहानी भटनागर) छेड़खानी करने वाले लड़कों की पिटाई करके आती हैं तो महावीर को यकीन हो जाता है कि उसकी बेटियां भी वह काम कर सकती हैं जो बेटे कर सकते हैं. महावीर अपनी बेटियों की ट्रेनिंग शुरू कर देता है.
फिल्म की लागत कितनी?:
फिल्म की लागत लगभग 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें आमिर खान की फीस को नहीं जोड़ा गया है, क्योंकि उन्होंने प्रॉफिट शेयर करने की शर्त पर फिल्म की है. खबरों के मुताबिक, आमिर खान फिल्म के प्रॉफिट से लगभग 70% का हिस्सा लेने वाले हैं. फिल्म देश में 4000 और विदेश में लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है.
डायरेक्टर: नितेश तिवारी
स्टार कास्ट: आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, अपारशक्ति खुराना
अवधि: 2 घंटा 41 मिनट
रेटिंग: 4.5 स्टार
सबसे पहले जानिए आखिर फिल्म क्यों देखें?
फिल्म में आमिर खान ने यंग और ओल्ड, महावीर सिंह के दोनों किरदारों को बहुत ही उम्दा तरीके से निभाया है. उनकी बेटियों के रूप में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने भी सुपर परफॉर्मेंस दी है. साक्षी तंवर के साथ-साथ अपारशक्ति खुराना का परफॉर्मेंस भी सहज है. शॉर्ट में कहें तो परफेक्ट कास्टिंग की गई है.
फिल्म में गानों को प्रीतम ने बेहतरीन तरीके से सजाया है. अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स भी सटीक बैठे हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छे से कनेक्ट होता है.
फिल्म की पटकथा और निर्देशन लाजवाब है. कहानी बांधे रखती है. महावीर के बारे में सब कुछ पता होते हुए भी आप इस फिल्म के साथ अंत तक बैठे रहते हैं. फिल्म के सेकंड हाफ में जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है आप अपनी सीट को पकड़कर रखते हैं. क्योंकि लगता है कि आप स्टेडियम के भीतर बैठे हैं और सामने मैच चल रहा है.
फिल्म के डायलॉग्स आपको इमोशनल करने के साथ-साथ हंसाते और बांधे भी रखते हैं. फिल्म एक खास मैसेज भी देती है. लड़के-लड़की के बीच अंतर करने वालों के लिए एक बड़ा सबक है. फिल्म के दौरान राष्ट्रगान भी आता है.
कमजोर कड़ियां
छिटपुट कमजोरियां ही हैं.
क्या है आमिर का क्रिसमस से नाता?
आमिर खान और क्रिसमस का पुराना नाता है. '3 इडियट्स', 'तारे जमीन पर', 'गजनी', 'धूम 3', 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में क्रिसमस पर ही रिलीज हुई थी.
द`ो साल बाद आई आमिर की फिल्म
साल 2014 में आमिर खान की पीके आई थी. अब 2 साल बाद आमिर खान ने असल जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'दंगल' बनाई है.
कहानी
हरियाणा के छोटे से गांव के भूतपूर्व रेसलिंग चैंपियन महावीर सिंह फोगाट (आमिर खान) की कहानी है. महावीर की शादी दया शोभा कौर (साक्षी तंवर) से होती है. महावीर की तमन्ना रहती है कि वे रेसलिंग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते, लेकिन वह सपना पूरा नहीं हो पाता है. फिर वह खुद से वादा करता है कि जो काम वह नहीं कर सका वह उसका बेटा जरूर करेगा. लेकिन महावीर और शोभा कौर को 4 बेटियां होती हैं. बेटियों के पालन-पोषण के दौरान एक दिन जब महावीर की बेटियां गीता (जायरा वसीम) और बबिता (सुहानी भटनागर) छेड़खानी करने वाले लड़कों की पिटाई करके आती हैं तो महावीर को यकीन हो जाता है कि उसकी बेटियां भी वह काम कर सकती हैं जो बेटे कर सकते हैं. महावीर अपनी बेटियों की ट्रेनिंग शुरू कर देता है.
फिल्म की लागत कितनी?:
फिल्म की लागत लगभग 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें आमिर खान की फीस को नहीं जोड़ा गया है, क्योंकि उन्होंने प्रॉफिट शेयर करने की शर्त पर फिल्म की है. खबरों के मुताबिक, आमिर खान फिल्म के प्रॉफिट से लगभग 70% का हिस्सा लेने वाले हैं. फिल्म देश में 4000 और विदेश में लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है.
Tuesday, December 20, 2016
1 जनवरी से सभी ट्रेनों में विकल्प टिकट की सुविधा देगी रेलवे - रिजर्वेशन सिस्टम में जरूरी बदलाव - 2017
नए साल से रेल यात्रियों को देशभर में सभी ट्रेनों में विकल्प की सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत आपकी वेटिंग टिकट अगर उस ट्रेन में कंफर्म नहीं होती, तो रेल विभाग आपको फोन कर उसी रूट की दूसरी ट्रेन में टिकट कंफर्म करने ऑफर करेगा. आपकी सहमति के बाद उस दूसरी ट्रेन में आपका बर्थ कंफर्म कर दिया जाएगा और इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी.
भारतीय रेल की यह सुविधा आपके लिए निशुल्क उपलब्ध होगी मतलब रेलवे इसके लिए आपसे एक रुपये भी चार्ज नहीं करेगा. वहीं अगर आप रूट की दूसरी ट्रेन में सफर करने को लिए तैयार नहीं, तो आप अपना टिकट कैंसिल करवा सकते हैं.
रिजर्वेशन सिस्टम में जरूरी बदलाव का निर्देश
रेलवे ने देश में चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए विकल्प टिकट की सुविधा देने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने रेलवे पीएसयू CRIS को अपने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने का भी निर्देश दिया है. CRIS को कहा गया है कि वह 31 दिसंबर तक रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में सभी जरूरी बदलाव कर ले, जिससे रेल यात्रियों को अगले साल 1 जनवरी से विकल्प टिकट की सुविधा मुहैया कराई जा सके.
गौरतलब है कि रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुविधा टिकट योजना अभी दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों के साथ-साथ देश भर में तकरीबन 150 ट्रेनों में उपलब्ध है. पायलट प्रोजेक्ट में मिलने वाले अच्छे रिस्पांस के चलते रेल मंत्रालय ने अब इसे देश भर की सभी ट्रेनों में लागू करने का फैसला किया है. इससे जहां एक तरफ ट्रेन में अब वेटिंग टिकट के साथ सफ़र करने की परेशानी ख़त्म हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे को अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.
भारतीय रेल की यह सुविधा आपके लिए निशुल्क उपलब्ध होगी मतलब रेलवे इसके लिए आपसे एक रुपये भी चार्ज नहीं करेगा. वहीं अगर आप रूट की दूसरी ट्रेन में सफर करने को लिए तैयार नहीं, तो आप अपना टिकट कैंसिल करवा सकते हैं.
रिजर्वेशन सिस्टम में जरूरी बदलाव का निर्देश
रेलवे ने देश में चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए विकल्प टिकट की सुविधा देने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने रेलवे पीएसयू CRIS को अपने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने का भी निर्देश दिया है. CRIS को कहा गया है कि वह 31 दिसंबर तक रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में सभी जरूरी बदलाव कर ले, जिससे रेल यात्रियों को अगले साल 1 जनवरी से विकल्प टिकट की सुविधा मुहैया कराई जा सके.
गौरतलब है कि रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुविधा टिकट योजना अभी दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों के साथ-साथ देश भर में तकरीबन 150 ट्रेनों में उपलब्ध है. पायलट प्रोजेक्ट में मिलने वाले अच्छे रिस्पांस के चलते रेल मंत्रालय ने अब इसे देश भर की सभी ट्रेनों में लागू करने का फैसला किया है. इससे जहां एक तरफ ट्रेन में अब वेटिंग टिकट के साथ सफ़र करने की परेशानी ख़त्म हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे को अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.
EXPOSED: बैंक अधिकारी ही बन बैठे दलाल, कमीशन पर बदल रहे हैं पुराने नोट -Demonetazation -नोटबंदी - 2016
नोटबंदी को लेकर 8 नवंबर को हुए ऐलान के बाद देश के आम नागरिक कैश के संकट से लगातार जूझ रहे हैं. सही तरीके से टैक्स जमा कराने वाले लाखों लोग कैश के लिए ऐसी ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. वहीं कुछ भ्रष्ट बैंक अधिकारी पिछले दरवाजे से टैक्स चोरों की काली कमाई को खपा कर उन तक नए नोट पहुंचाने में जुटे हैं. आज तक/ इंडिया टुडे की विशेष टीम की तहकीकात से ये खुलासा हुआ है.
दलाल की भूमिका निभाने को तैयार बैंक अधिकारी
बता दें कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही 'आज तक/इंडिया टुडे' ने काली कमाई को जुगाड़ तंत्र के जरिये सफेद बनाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. आज तक/इंडिया टुडे की टीम ने पाया कि किस तरह बैंक के भ्रष्ट अधिकारी खुद ही दलाल के तौर पर दोहरी भूमिका निभाने को तैयार दिखे? किस तरह ये खुद ही ऐसे बैंक खाते मुहैया कराने को तैयार हैं, जहां काला धन खपाया जा सकता है.
बीते 42 दिन से देशभर में आम आदमी कैश के लिए कतार में खड़ा है. हर दिन के जरूरी सामान को खरीदने के लिए जो न्यूनतम नकदी चाहिए, उसके लिए भी वह बैंक, एटीएम के बाहर मशक्कत करते देखा जा सकता है. आखिर क्यों इन तक पर्याप्त कैश नहीं पहुंच पा रहा? इसी सवाल के जवाब को अंडरकवर रिपोर्टर्स ने तलाशना शुरू किया, तो पाया कि कैश की किल्लत बढ़ाने के लिए कुछ बैंक कर्मचारी भी जिम्मेदार हैं. इनकी करतूतों से जरूरतमंद लोगों तक कैश नहीं पहुंच पा रहा है.
50 लाख रुपये हाथों-हाथ बदलने को तैयार दिखा पीएनबी का ब्रांच मैनेजर
काली कमाई के खिलाफ लड़ाई की एक और कड़ी के तहत अंडरकवर रिपोर्टर्स ने वित्त सेक्टर में सक्रिय संदिग्धों का रुख किया. इस मुहिम के तहत सबसे पहले अंडरकवर रिपोर्टर्स पहुंचे दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के मैनेजर रूबल खन्ना तक. खन्ना ने सतर्कता बरतते हुए अंडरकवर रिपोर्टर्स के साथ एक संकरी गली का रुख किया. खन्ना ने बातचीत के दौरान पुराने नोटों के बदले 50 लाख रुपये के नए नोट उपलब्ध कराने के लिए हामी भरी.
खन्ना ने कहा, 'कोई परेशानी नहीं होगी. पुराने नोटों के साथ भी कोई मुद्दा नहीं है. चाहे वह 500 रुपये के हों या 1000 रुपये के... 50 लाख रुपये तक हाथों-हाथ काम हो जाएगा.' खन्ना ने काल्पनिक रकम को बदलने के लिए अपनी कमीशन 20 फीसदी बताई.
लेकिन किस्सा यहीं खत्म नहीं हो जाता. खन्ना ने अपनी ही ब्रांच में ऐसे कई खातों की पेशकश की, जहां काली कमाई को जमा कराया जा सकता है. खन्ना के मुताबिक, ऐसे थर्ड पार्टी खातों में से हर एक में अधिकतम 20 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं. अंडर कवर रिपोर्टर ने खन्ना से पूछा कि क्या उन खातों से वह परिचित हैं, तो जवाब मिला- 'हां, हां, उनसे कोई समस्या नहीं होगी, फिक्र मत कीजिए.'
बता दें कि खन्ना उसी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में मैनेजर है, जो 121 साल पुराना बैंक है और राष्ट्रीयकृत हैं. इसकी देश भर में 6,809 ब्रांच और 9,669 एटीएम हैं.
एक दिन में 10 लाख रुपये बदलने को तैयार HDFC कर्मचारी
इसके बाद अंडरकवर रिपोर्टर्स अपनी मुहिम के तहत गाजियाबाद में निजी सेक्टर के बैंक HDFC के होम लोन काउंसलर अमरपाल सिंह के पास पहुंचे, तो वहां भी यही काली कहानी दोहराती दिखी. सिंह ने दावा किया कि वो टैक्स लूट को अपने कुछ साथियों और ग्राहकों के खातों के जरिये वैध बना सकता है.
गाजियाबाद में मुलाकात के दौरान सिंह ने कहा, 'मेरे बहुत से साथी हैं, जिनके HDFC में कई खाते हैं. इनके अलावा दूसरे लोगों के भी कई खाते हैं. इन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर खोला गया था.' सिंह के मुताबिक, ये जरूरी नहीं कि एक ब्रांच से ही पैसा निकलवाया जाए. ये कहीं से भी जहां कैश उपलब्ध है, निकलवाया जा सकता है. सिंह ने पैसे के संगठित ट्रांसफर के बदले में 30 फीसदी कमीशन की मांग की. सिंह ने कहा, कमीशन 30 फीसदी होगी, 20 फीसदी बैंक के अंदर बैठे लोगों को दी जाएगी. कुल मिलाकर 30 फीसदी पर काम होगा.
अंडरकवर रिपोर्टर ने जब सिंह से पूछा कि वो 500-1000 के पुराने नोटों को नए नोटों में कितनी जल्दी बदल सकता है, तो जवाब मिला- 'ये तत्काल होगा.' अंडर कवर रिपोर्टर ने फिर जानना चाहा- 'आपका कहने का मतलब ये है कि पुरानी करेंसी को हाथों-हाथ बदल दिया जाएगा.' तो सिंह ने दावा किया कि वो 10 लाख रुपये तक बदल सकता है. सिंह उसी HDFC बैंक से जुड़ा है जिसने पिछले वित्त वर्ष में 80,000 करोड़ रुपये की आमदनी दिखाई थी.
थर्ड पार्टी और डमी खातों के जरिये काले धन को सफेद करने का खेल
आजतक/इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम अपनी मुहिम के तहत निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ICICI की मेरठ स्थित एक ब्रांच तक भी पहुंची. यहां अंडरकवर रिपोर्टर्स ने बैंक के सेल्स ऑफिसर अभिषेक रोहिला से बात की. रोहिला ने काल्पनिक रकम को बदलने के लिए कई विकल्प पेश किए. रोहिला ने सबसे पहले थर्ड पार्टी और डमी खातों का नाम लिया.
रोहिला ने कहा, 'आपको कम से कम 8 से 10 खाते खोल कर इनमें हर एक में 2 से 2.5 लाख रुपये तक की रकम जमा करानी चाहिए. इस तरह आप 10 से 15 लाख रुपये जमा करा सकेंगे.' उसने दावा किया कि कई लोग ऐसा कर चुके हैं. रोहिला ने कहा, 'हमने लोगों को 8-8 खाते खुलवाने में मदद की है. हम गांवों में गए और प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10-10 खाते खोले. कुछ लोगों के लिए तो 20-20 खाते तक खोले. उनकी सारी रकम जमा हो चुकी है. हम कोई विकल्प निकाल लेंगे (आप के लिए भी).'
रोहिला के मुताबिक 8 नवंबर के बाद वो अपने ग्राहकों का 4.5 करोड़ रुपया तक 'एडजस्ट' करा चुका है. उसने दावा किया कि पुराने सभी खातों को बेचा जा चुका है. रोहिला उसी ICICI बैंक में सेल्स ऑफिसर है जिसे 109 अरब डॉलर के कुल परिसंपत्ति मूल्य के साथ देश में निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक का दर्जा प्राप्त है.
इसके बाद आज तक/इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम ने ज्यादा धाक नहीं रखने वाले साउथ इंडियन बैंक का भी रुख किया. इस बैंक का हेडक्वार्टर केरल में है और इसकी देशभर में 839 शाखाएं हैं. साउथ इंडियन बैंक को ब्रांच नेटवर्क के मामले में निजी सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक माना जाता है.
अंडरकवर रिपोर्टर्स ने मेरठ में साउथ इंडियन बैंक की ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर दीपक से बात की. दीपक ने अपनी डेस्क पर बैठे हुए दावा किया कि उसके एक रिश्तेदार के पास पुराने वैध नोट हैं और उसके जरिये 20 लाख रुपये तक बदले जा सकते हैं. दीपक ने कहा- 'एक रिश्तेदार है जिसके पास पुराने (वैध) नोट हैं. क्यों ना उससे आपकी करेंसी को बदलवा दिया जाए?'
अंडरकवर रिपोर्टर ने इस पर हामी भरते हुए पूछा कि पैसे क्या 100-100 के नोट में मिलेंगे? इस पर दीपक ने कहा, 'हां, 20 लाख तक' (इंतजाम किया जा सकता है).
Subscribe to:
Posts (Atom)