BHEL JOBS

BHEL JOBS
Latest Job in Bhel

Monday, April 27, 2015

Recruitment of Bus conductor at UPPSC , Uttar Pradesh | Last Date 25 may 2015

Recruitment of Bus conductor at UPPSC , Uttar Pradesh | Last Date 25 may 2015
यूपी सबॉडिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्य सड़क परिवहन निगम उत्तर प्रदेश के लिए 1609 पदों पर कंडक्टरों की भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मई, 2015 है. UPSSSC: 12वीं पास के लिए 2831 भर्ती

योग्यता: उम्मीदवार का माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए.
उम्र सीमा: इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है.

आवेदन शुल्क: 160 रुपये

वेतन: 5200-20200, ग्रेड पे-1900

कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 24 अप्रैल, 2015
ऑनलाइन शुल्क जमा होंगे: 27अप्रैल, 2015
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 25 मई, 2015
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 27 मई, 2015
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 29 मई, 2015

Tuesday, April 21, 2015

Vacancy of 279 tehsil revenue accountant post at Rajasthan public service commission rpsc | Last Date 15 May 2015 | latest govt jobs 2015

vacancy of 279 tehsil revenue accountant post at Rajasthan public service commission rpsc | Last Date 15 May 2015 | latest govt jobs 2015

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 279 पदों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये वैकेंसी तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण सूचना: इन पदों के लिए पहले भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिन आवेदकों ने इन पोस्ट के लिए पहले भी आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
पद का नाम
तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट

पदों की संख्या: 279

योग्यता: किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट

पे स्केल: 9300 – 34800/रुपये प्रति माह

उम्र सीमा: 21 साल से 35 साल

For More Details See Below

http://www.rpsc.rajasthan.gov.in/pdf_reports_files/Corrigendem_ACC_TRA_16042015.pdf


Monday, April 20, 2015

vacancy of 299 posts of sub inspector in Bihar statff selection commission | Last date 5 May 2015 | Latest govt jobs 2015

vacancy of 299 posts of sub inspector in Bihar statff selection commission | Last date 5 May 2015 | Latest govt jobs 2015

बिहार सर्विस सेलेक्शन ने सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए 299 आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
सब इंस्पेक्टर

पदों की संख्या: 299
जनरल: 149
ओबीसी: 37
एससी: 47
एसटी: 07
ईबीसी: 54
ओबीसी (महिला): 8

सैलरी: 9,300 से 34,800 रुपए

योग्यता: ग्रेजुएट

उम्र सीमा: आवेदन करने की कम से कम उम्र 21 साल और अधिकतम 37 साल है. आरक्षित कैंडिडेट्स को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क
जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट से किया जाएगा.

For More Details See Below
http://www.bssc.bih.nic.in/

Sunday, April 19, 2015

Recruitment for 90 industrial workman at Indian reserve bank note mudran pvt ltd | Last Date 6 May 2015 | Latest Govt Jobs 2015

 Recruitment for 90 industrial workman at Indian reserve bank note mudran pvt ltd | Last Date 6 May 2015 | Latest Govt Jobs 2015

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल वर्कमैन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 6 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
इंडस्ट्रियल वर्कमैन ग्रेड-I ट्रेनी

पदों की संख्या: 90

योग्यता: कैंडिडेट्स के पास डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग , डिप्लोमा इन टूल एंड डाई, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इंस्टूमेंटल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग जिसमें  कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है.

उम्र सीमा: अधिकतम 28 साल

चयन: चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक का रोजगार समाचार देखें

Various Vacancy at J&K service selection board (JKSSB) | Last Date 09 May 2015 | latest govt jobs 2015

Various Vacancy at J&K service selection board (JKSSB) | Last Date 09 May 2015 | latest govt jobs 2015
जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कई पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई, 2015 है.
पदों के नाम
अकाउंट असि‌स्टेंट
उर्दू टाइपिस्ट
कैमरा ब्यॉय
ड्राइवर
स्टोर कीपर
जूनियर असिस्टेंट
लाइब्रेरी असिस्टेंट

पदों की संख्या: 509

उम्र सीमा: कम से कम 18 साल औऱ अधिकतम 40 साल

योग्यता: इन सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क
400 रुपये

चयन: चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन
इन पदों के आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.

For More Details See Below













Wednesday, April 15, 2015

Various Vacancy for 10th Pass at Odisha postal circle , Odisha , April 2015 | Last Date 14 May 2015

Various Vacancy for 10th Pass at Odisha postal circle , Odisha , April 2015 | Last Date 14 May 2015

ओडिशा पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए 332 वैकेंसी निकली है. आवेदन 14 मई तक स्वीकार किए जाएंगे.
पदों का विवरण :
ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट मास्टर
ग्रामीण डाक सेवक मेल कैरियर
ग्रामीण डाक सेवक मेल डिलिवरी पर्सन
ग्रामीण डाक सेवक मेल पैकर
ग्रामीण डाक सेवक मेल मैन
ग्रामीण डाक सेवक स्टांप वेंडर

योग्यता: 10वीं पास और कंप्यूटर की नॉलेज

उम्र सीमा : 18 से 30 साल

आवेदन शुल्क : जनरल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
For More Details See below

http://orissapost.gov.in/

Monday, April 13, 2015

Recruitments of post Probationary Officers (POs) in State Bank of India , April 2015 | Last Date 2 May 2015 | SBI PO Jobs 2015

Recruitments of post Probationary Officers (POs) in State Bank of India , April 2015 | Last Date 2 May 2015 | SBI PO Jobs 2015

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेश्नरी ऑफिसर पद के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल से 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं . इस पोस्ट के लिए प्री एग्जाम जून में आयोजित किया जाएगा.
पद का नाम
प्रोबेश्नरी ऑफिसर

कुल पदों की संख्या: 2062

उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2015 तक 21 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

योग्यता: उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

चयन प्रक्रिया: चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट् को 100 नंबरों का एक प्री ऑब्जेक्टिव टेस्ट पास करना होगा जो ऑनलाइन कंडक्ट किया जाएगा. इसके बाद मेन एग्जाम और ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा.

आवेदन फीस: जनरल और ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन राशि 100 रुपये है.

For More Details See Below




Sunday, April 12, 2015

Recruitment of Medical Officer at Jharkhand Public Service Commission (JPSC) , April 2015 | Last Date 22 April 2015 | PSC Jobs 2015

Recruitment of Medical Officer at Jharkhand Public Service Commission (JPSC) , April 2015 | Last Date 22 April 2015 | PSC Jobs 2015

झारखंड लोक सेवा आयोग ने 556 पदोें के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
चिकित्सा अधिकारी

पदों की संख्या:
556

उम्र सीमा: 23-35 साल

पे स्केल: 9,300-34,800

योग्यता: उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.

कार्य-अनुभव: उम्मीदवारों के पास कम से कम एक साल के इन्टर्नशिप का अनुभव हो.

For More Details See Below








Recruitment for 10th and 12 Pass of post constable at chhattisgarh police , April 2015 | Police Jobs 2015 | Last Date 20 April 2015

Recruitment for 10th and 12 Pass of post constable at  chhattisgarh police , April 2015 | Police Jobs 2015 | Last Date 20 April 2015

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ने कांस्टेबल (जीडी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
कांस्टेबल (जीडी)

पदों की संख्या
कांस्टेबल (जीडी): 1781

चयन: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट औऱ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1.1. 2015 को 18 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को उच्चतर उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

योग्यता:  10वीं या बारहवीं क्लास पास

आवदेन शुल्क: अनारक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 125 रुपये.

For More Details See Below

http://www.cgpolice.gov.in/

UPSC ने घोषित किए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम | upsc declares civil services mains examination results 2014 | UPSC 2014 Results

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2014 के परिणाम रविवार रात घोषित कर दिए. यूपीएससी ने बताया कि सफल प्रत्याशियों का साक्षात्कार 27 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जाट समुदाय को आरक्षण समाप्त करने के शीर्ष न्यायालय के हालिया फैसले के खिलाफ केन्द्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर समीक्षा याचिका पर आने वाले फैसले के आधार पर इस परीक्षा के परिणाम निर्भर करेंगे.
 हालांकि रविवार देर रात आयोग द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.

सफल प्रत्याशियों की सूची उनके रोल नंबर के साथ यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर डाल दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में डालने के यूपीए सरकार के फैसले को 17 मार्च को खारिज कर दिया था. केन्द्र ने इस फैसले के खिलाफ एक अप्रैल को समीक्षा याचिका दायर की थी. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 14-20 दिसंबर 2014 को हुई थी जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया था.

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित प्रमुख सेवाओं के लिए वार्षिक आधार पर परीक्षा आयोजित करवाती है. इन परीक्षाओं को तीन चरणों ... प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार के रूप में आयोजित किया जाता है.

Thursday, April 9, 2015

Recruitment for the post of Assistant Finance at Power Grid Corporation of India , Govt of India | Last Date 30 April 2015

Recruitment for the post of Assistant Finance at Power Grid Corporation of India , Govt of India | Last Date 30 April 2015

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में असिस्‍टेंट फाइनेंस के पद पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: असिस्‍टेंट फाइनेंस

पदों की संख्‍या: 4 पद

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट (b.com)

उम्र सीमा: 18-28 वर्ष

पे स्‍केल: 12500-27500

For More Details See Below





Vacancy for posts of Section Officers (CSS) in the Regional Officers of CPWD- Urban Development , Govt of India | Last Date 30 April 2015

Vacancy for posts of Section Officers (CSS) in the Regional Officers of CPWD- Urban Development , Govt of India | Last Date 30 April 2015
शहरी विकास मंत्रालय में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: सेक्शन ऑफिसर

योग्यता: ग्रेजुएट/बीबीए/डिप्लोमा

पदों की संख्या: 12

आवेदन करने की अंतिम तारीख: 30 अप्रैल

For more details see below





Latest Jobs in Delhi Metro 2015

Latest Jobs in Delhi Metro 2015
Latest Jobs in Delhi Metro 2015