BHEL JOBS

BHEL JOBS
Latest Job in Bhel

Thursday, January 29, 2015

4 Various Vacancy at Sahitya Akademi 2015 | Last Date 23 Feb 2015

साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय ने नई दिल्ली में अपने प्रधान कार्यालय में और क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरू  में कई पदों के लिए भर्ती  हैं. इच्छुक उम्मीदवार 23 फ़रवरी 2015 से पहले  आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण
उप सचिव (प्रकाशन): 1 पद
सहायक संपादक: 1 पद
उप-संपादक (हिंदी): 1 पद
स्टेनो ग्रेड द्वितीय (अंग्रेजी): 01 पद

आयु सीमा
उप सचिव एवं सहायक संपादक: अधिकतम 50 वर्ष
उप संपादक और स्टेनो ग्रेड द्वितीय: अधिकतम 30 वर्ष

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख: 23 फ़रवरी 2015

आवेदन करने का पता:
सचिव, साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, 35 फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली -110 001


Monday, December 22, 2014

भारत पेट्रोलियम में मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिेए वैकेंसी | vacancy at bharat petro for management trainee


भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. भारत पैट्रोलियम
पद का नाम
मैनेजमेंट ट्रेनी

योग्यता: B.E. B.Tech, B.Sc

चयन पर्सनल इंटरव्यू, GATE 2015 और जीडी के आधार पर होगा.

अधिक जानकारी के लिए देखें. www.bpclcareers.in/joblisting.aspx

All School at Noida and Greater Noida will closed due to Cold order by Noida DM dated 22-12-2014

All School at Noida and Greater Noida will closed due to Cold order by Noida DM dated 22-12-2014

Police Incharge of Issuapur , Chapra Sanjay Tiwari shot dead during Bank robbery at Chapra Bihar dated 22-12-2014

Police Incharge of Issuapur , Chapra  Sanjay Tiwari shot dead during Bank robbery at Chapra Bihar dated 22-12-2014
बिहार विधानसभा में सोमवार को राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर हंगामा हुआ, तो दिल्ली में जंतर-मंतर पर लालू प्रसाद, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव ने स्वस्थ राजनीति की दलील दी. लेकिन इन सब के इतर छपरा जिले में एक थानाध्यक्ष की अपराधि‍यों ने गोली मारकर हत्या कर दी. छपरा के इसुआपुर में थानाध्यक्ष संजय तिवारी बैंक लूट की सूचना पर एक सिपाही के साथ अपराध रोकने पहुंचे थे.
बैंक लुटेरों की गोली से छलनी घायल थाना प्रभारी की छपरा के एक अस्पताल में मौत हो गई है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी संजय तिवारी मोटरसाइकिल से अपराधियों का पीछा कर रहे थे, तभी उनपर गोलियां दागी गईं. थानाध्यक्ष को तीन गोलियां लगी, जिनसे अस्पताल में उनकी मौत हो गई. यानी सदन में जब अपराध पर चर्चा हो रही थी, ठीक उसी वक्त सड़क पर कानून का एक सिपाही अपराध जगत की भेंट चढ़ गया.

इससे पहले सोमवार को दिनभर बिहार विधानसभा का सत्र नहीं चला. विपक्ष राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब हालत पर चर्चा चाहता था, लेकिन हंगामे के अलावा कुछ और हासिल नहीं हुआ. जबकि शाम ढलते-ढलते एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने की खबर के बाद सरकार भी बैकफुट पर आ गई. बीजेपी ने सदन में खुफिया विभाग की उस चिट्ठी पर सरकार को आड़े हाथों लिया, जिसमें सीवान में संभावित हत्या की एक लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में 23 लोगों के नाम हैं, जिनमें हाल के दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

विपक्ष के मुताबिक, अपराध का खूनी खेल सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के इशारों पर चल रहा है. सदन में सीवान के विधायक सरकार के खिलाफ आतंक और खौफ के नारे लिखे पोस्टर भी लेकर आए थे. जबकि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस लिस्ट को पुरानी लिस्ट बताकर बीजेपी को ही घेरने की कोशिश की. बहरहाल, पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद से बिहार में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर हंगामा होना तय है.

Vacancy of post of 373 Post in Kaveri Grameena Bank (A Scheduled Bank established by Government of India Sponsored by State Bank of Mysore)

Vacancy of post of 373 Post in Kaveri Grameena Bank (A Scheduled Bank established by Government of India Sponsored by State Bank of Mysore) dated 23-12-2014

For more details click below

http://www.kaverigrameenabank.com/images/pdfs/notify2.pdf

Sunday, December 21, 2014

GoAir का न्यूनतम टिकट सिर्फ 1,469 रुपये में

एयरलाइन गोएयर

वाडिया समूह प्रवर्तित बजट एयरलाइन GoAir ने अगले वर्ष यात्रा के लिए किराए में छूट के साथ 17 लाख सीटों की पेशकश की. इसके तहत पांच दिनों तक बुकिंग खुली रहेगी. इस पेशकश में न्यूनतम 1,469 रुपये के किराए में यात्रा कराई जाएगी.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह विशेष पेशकश एक जनवरी से 31 मार्च के बीच की अवधि में गोएयर के नेटवर्क पर सभी उड़ानों के लिए उपलब्ध है.

इसके तहत 21 दिसंबर और 25 दिसंबर के बीच टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है

M.P. Civil Judge Class-II (Entry Level) Online Preliminary Exam-2014 dated 22-12-2014

M.P. Civil Judge Class-II (Entry Level) Online Preliminary Exam-2014 dated 22-12-2014
For More details see below

http://www.mphc.in/pdf/Notification%20Regarding%20Model%20Answers.pdf

Saturday, December 20, 2014

Breaking News : Amazon launches one-hour delivery

Dive Brief:

Amazon announced today that it has launched Prime Now, a one or two-hour delivery service exclusively for its Prime members. 

Using the Prime Now app, members can order various toiletries and household items to be delivered for free in two hours, or in one hour for a fee of $7.99. 

The service is only available in Manhattan for now, with plans to expand to additional cities in 2015. 

Dive Insight:

Amazon is entering a highly competitive on-demand delivery market already populated with startups like Deliv and Postmates. But the infrastructure for Prime Now—at least in Manhattan—seems to be in place. In October, rumors swirled around an Amazon store in New York City when the company rented out space near the Empire State Building. Now, it seems like it will become a fulfillment center of sorts: Amazon stated in a press release that this location will be a hub for these Prime Now orders. 

For More Details 

संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज को कहा 'साहिब', भारत को आपत्ति

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक चिट्ठी में LeT आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को साहिब कहा. इस पर भारत ने ठोस आपत्ति दर्ज की है.

Rajinder Khanna will new Chief of Raw dated 21-12-2014 | Biography of Rajinder Khanna | CRPF New chief

Rajinder Khanna will new Chief of Raw dated 21-12-2014 | Biography of Rajinder Khanna

श की बाह्य खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी RAW में विशेष सचिव राजिन्दर खन्ना को इसका नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
सरकार द्वारा की गयी एक अन्य नियुक्ति में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) प्रकाश मिश्र को सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया है. सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जिसमें तीन लाख से ज्यादा कर्मी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1978 बैच के आरएएस कैडर अधिकारी खन्ना के नाम को मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति मौजूदा प्रमुख आलोक जोशी के रिटायरमेंट के बाद 31 दिसंबर से दो साल की अवधि के लिए होगी.


रॉ में आतंकवाद विरोधी इकाई के जनक माने जाने वाले खन्ना दुनिया भर की खुफिया एजेंसियों से सहयोग हासिल करने में अग्रणी रहे हैं. रॉ में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान खन्ना पूर्वोत्तर के अलावा देश से बाहर भी काम कर चुके हैं.

इसके अलावा अरविन्द सक्सेना को 'एविएशन रिसर्च सेंटर' (एआरसी) का प्रमुख बनाया गया है. सक्सेना भी 1978 बैच के आरएएस अधिकारी हैं. एआरसी मानवरहित हवाई वाहनों तथा मिग एवं हेलीकाप्टरों आदि के जरिए सीमाओं की हवाई निगरानी करता है. सक्सेना अगले साल अगस्त तक पद पर रहेंगे.

सीआरपीएफ के डीजी नियुक्त किए गए मिश्र 1977 बैच के ओडि‍शा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. यह पद दिलीप त्रिवेदी के 30 नवंबर को रिटायर होने के बाद से खाली था.

नक्सल विरोधी अभियानों में सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही है. खुद मिश्र भी ऐसे अभियान का नेतृत्व कर चुके हैं जब वह ओडिशा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे.

करीब तीन लाख कर्मियों वाला बल कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, खासकर नक्सली उग्रवाद से निपटने में. बल के आधुनिकीकरण और ऑपरेशनल क्षमता को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने हाल ही में तीन समितियां गठित की हैं.

Friday, December 19, 2014

e-SamikSha: A new digital monitor for bureaucracy by indian PM Narendra Modi dated 19-12-2014

e-SamikSha: A new digital monitor for bureaucracy by indian PM Narender Modi dated 19-12-2014

e-SamikSha: A new digital monitor for bureaucracy to rein in slackers

New Rate of Toll Tax of Noida Delhi DND from Midnight date 19-12-2014 | Update Rate list of DND Toll Plaza

New Rate of Toll Tax of Noida Delhi DND from Midnight date 19-12-2014 | Update Rate list of DND Toll Plaza

डीएनडी ने चार पहिया गाड़ियों के लिए टोल टैक्स बढ़ा दिया है. कार को 25 रुपये के बदले 28 और कमर्शियल गाड़ियों को 55 रुपये की जगह 70 रुपये देने होंगे.

भारी वाहनों को 100 रुपये की जगह 120 रुपये अदा करने होंगे. ये सभी बढ़ी दरें आज आधी रात से लागू हो जाएगी.

Latest Jobs in Delhi Metro 2015

Latest Jobs in Delhi Metro 2015
Latest Jobs in Delhi Metro 2015