असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए लिया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट जून 2015, इस बार सीबीएसई नहीं कराएगा.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. दरअसल इस मामले में सीबीएसई ने एचआरडी मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड एग्जाम में व्यस्तता के कारण वह नेट जून 2015 के लिए तैयार नहीं है.
आपको बता दें कि दिसंबर 2014 में सीबीएसई ने पहली बार नेट एग्जाम कराया था. इससे पहले यूजीसी ही यह एग्जाम कराता आया था. ये एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है. जून एग्जाम के लिए बोर्ड का कहना है कि बोर्ड के पास दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के अलावा सीटीईटी, जेईई मेंस और एआईपीएमटी एग्जाम्स के आयोजन का भी काम है जिसके चलते वह इस एग्जाम की जिम्मेदारी नहीं ले सकता है.
सूत्रों की मानें तो मंत्रालय ने भी इस पर सहमति जताते हुए नेट परीक्षा दोबारा यूजीसी को देने के लिए कह दिया है.