BHEL JOBS

BHEL JOBS
Latest Job in Bhel
Showing posts with label iit. Show all posts
Showing posts with label iit. Show all posts

Thursday, February 19, 2015

Now Banaras Hindu University(BHU), Varanasi will no longer part of IIT | News March 2015

Now Banaras Hindu University(BHU), Varanasi will  no longer part of IIT | News March 2015


बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का हिस्सा आईआईटी अब यूनिवर्सिटी से अलग होने जा रहा है. जून के बाद यूनिवर्सिटी का नियंत्रण आईआईटी से खत्म हो जाएगा. मानव संसाधन मंत्रालय ने इससे जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इससे पहले भी आईआईटी को बीएचयू से अलग करने की कोशिश की गई थी. केंद्र सरकार ने आईटी बीएचयू को आईआईटी बनाने के लिए 2012 में इंडस्ट्री ऑफ टेक्नोलॉजी एमेंडमेंट बिल पारित कराया था, जिसको लेकर काफी विरोध भी हुआ. जिसके बाद इस प्रावधान में यह जोड़ा गया था कि तीन साल तक आईआईटी बीएचयू के चेयरमैन बीएचयू के कुलपति होंगे.

2015 जून में यह समय सीमा खत्म हो रही है. जून के बाद नए चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी. जिसके बाद कई नए फैसले लिए जा सकते हैं.


Monday, February 2, 2015

Psu banks should be allowed to recruit from iits iims : sbi सरकारी बैंकों को IIT-IIM से रिक्रूटमेंट की अनुमति हो: SBI


देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) से रिक्रूटमेंट का मौका मिलना चाहिए.
एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा, ‘आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में जनता का पैसा लगा है, इन सभी संस्थानों से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को रिक्रूटमेंट का अधिकार नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल उच्चतम न्यायालय सरकारी बैंकों को कैंपस नियुक्ति की अनुमति नहीं देता, क्योंकि उनके लिए प्रत्येक वैकेंसी के लिए विज्ञापन निकालना जरूरी है.
उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इन संस्थानों पर करदाताओं का पैसा लगाया जाता है और उसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की इनकी प्रतिभाओं की रिक्रूटमेंट से रोका जाता है.’भट्टाचार्य ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आईआईटी व आईआईएम से रिक्रूटमेंट से रोक कर एक बाधा खड़ी की जा रही है और उन्हें समान अवसरों से वंचित किया जा रहा है.

Latest Jobs in Delhi Metro 2015

Latest Jobs in Delhi Metro 2015
Latest Jobs in Delhi Metro 2015