वाडिया समूह प्रवर्तित बजट एयरलाइन GoAir ने अगले वर्ष यात्रा के लिए किराए में छूट के साथ 17 लाख सीटों की पेशकश की. इसके तहत पांच दिनों तक बुकिंग खुली रहेगी. इस पेशकश में न्यूनतम 1,469 रुपये के किराए में यात्रा कराई जाएगी.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह विशेष पेशकश एक जनवरी से 31 मार्च के बीच की अवधि में गोएयर के नेटवर्क पर सभी उड़ानों के लिए उपलब्ध है.
इसके तहत 21 दिसंबर और 25 दिसंबर के बीच टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है