BHEL JOBS

BHEL JOBS
Latest Job in Bhel
Showing posts with label UPSC. Show all posts
Showing posts with label UPSC. Show all posts

Sunday, April 12, 2015

UPSC ने घोषित किए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम | upsc declares civil services mains examination results 2014 | UPSC 2014 Results

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2014 के परिणाम रविवार रात घोषित कर दिए. यूपीएससी ने बताया कि सफल प्रत्याशियों का साक्षात्कार 27 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जाट समुदाय को आरक्षण समाप्त करने के शीर्ष न्यायालय के हालिया फैसले के खिलाफ केन्द्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर समीक्षा याचिका पर आने वाले फैसले के आधार पर इस परीक्षा के परिणाम निर्भर करेंगे.
 हालांकि रविवार देर रात आयोग द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.

सफल प्रत्याशियों की सूची उनके रोल नंबर के साथ यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर डाल दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में डालने के यूपीए सरकार के फैसले को 17 मार्च को खारिज कर दिया था. केन्द्र ने इस फैसले के खिलाफ एक अप्रैल को समीक्षा याचिका दायर की थी. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 14-20 दिसंबर 2014 को हुई थी जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया था.

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित प्रमुख सेवाओं के लिए वार्षिक आधार पर परीक्षा आयोजित करवाती है. इन परीक्षाओं को तीन चरणों ... प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार के रूप में आयोजित किया जाता है.

Sunday, November 23, 2014

Former IAS Deepak Gupta appoint new chairman of UPSC | Jharkand cader IAS Deepak Gupta's Biography

Former IAS Deepak Gupta appoint new chairman of UPSC | Jharkand cader IAS Deepak Gupta's Biography
दीपक गुप्ता की फाइल फोटो
केंद्र सरकार ने पुरानी परंपराओं को दरकिनार करते हुए झारखंड कैडर के पूर्व IAS अधिकारी दीपक गुप्ता को UPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. अब तक आयोग के मौजूदा सदस्यों में से ही किसी को इस संवैधानिक संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता था. दीपक गुप्ता ने शनिवार को अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है.
बताया जाता है कि दीपक पूर्व केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता के छोटे भाई हैं. सूत्रों ने बताया कि पहली बार बाहर से लाकर किसी व्यक्ति को यूपीएससी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. जबकि अभी यूपीएएसी की सदस्य और मध्य प्रदेश कैडर की पूर्व आईएएस अधिकारी अलका सिरोही के अध्यक्ष बनने की बारी थी.
गुप्ता से पहले संस्था की अध्यक्ष रजनी राजदान थीं, जिनका कार्यकाल शनिवार को ही खत्म हो गया

Saturday, May 4, 2013

सारण के अभिषेक को यूपीएससी में 484वां स्थान | Abhishek of chapra distric got 484th rank in Civil exam UPSC Result

सारण के अभिषेक को यूपीएससी में 484वां स्थान  | Abhishek of chapra distric got 484th rank in Civil exam UPSC Result
प्रतिष्ठित माने जाने वाले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफल होकर एकमा के अभिषेक ने न सिर्फ गांव का, बल्कि जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। अभिषेक ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। उसे यूपीएससी की परीक्षा में 484वां स्थान मिला है। यह सूचना मिलने के बाद से उसके गांव में जश्न का माहौल है। वहीं पोते की सफलता पर दादा शिक्षक शंकर सि...ंह फूले नहीं समा रहे हैं। अभिषेक भी इस बात को कहते नहीं थक रहा कि उसे यह सफलता अपने दादा की प्रेरणा से ही मिली है। जानकारी के मुताबिक एकमा प्रखंड के कोहरगर गांव निवासी शिक्षक शंकर सिंह का पौत्र व गया में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित कामेश्वर प्रसाद ंिसंह के पुत्र अभिषेक आनंद ने यूपीएससी 2012 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। दादा शंकर सिंह बताते हैं कि उनका पोता केआईपी भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग किया। इंजीनियरिंग में भी पोता अपने बैच में टाप किया था। इसके बाद एक्सएलआरआई जमशेदपुर से एमबीए की परीक्षा पास की। शुरू से मेधावी अभिषेक आनंद ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। पुत्र की इस सफलता पर अभिषेक की मां मंजू सिंह भी आह्लादित हैं। वे पटना में हाई स्कूल में शिक्षिका हैं।

Friday, September 14, 2012

Comnined SOS/ Stenographers (Grader -'B') departmental exam UPSC dated 15.09.2012

Comnined SOS/ Stenographers (Grader -'B') departmental exam UPSC dated 15.09.2012

For more details see below

Latest Jobs in Delhi Metro 2015

Latest Jobs in Delhi Metro 2015
Latest Jobs in Delhi Metro 2015