सारण के अभिषेक को यूपीएससी में 484वां स्थान | Abhishek of chapra distric got 484th rank in Civil exam UPSC Result
प्रतिष्ठित माने जाने वाले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफल होकर एकमा के अभिषेक ने न सिर्फ गांव का, बल्कि जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। अभिषेक ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। उसे यूपीएससी की परीक्षा में 484वां स्थान मिला है। यह सूचना मिलने के बाद से उसके गांव में जश्न का माहौल है। वहीं पोते की सफलता पर दादा शिक्षक शंकर सि...ंह फूले नहीं समा रहे हैं। अभिषेक भी इस बात को कहते नहीं थक रहा कि उसे यह सफलता अपने दादा की प्रेरणा से ही मिली है। जानकारी के मुताबिक एकमा प्रखंड के कोहरगर गांव निवासी शिक्षक शंकर सिंह का पौत्र व गया में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित कामेश्वर प्रसाद ंिसंह के पुत्र अभिषेक आनंद ने यूपीएससी 2012 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। दादा शंकर सिंह बताते हैं कि उनका पोता केआईपी भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग किया। इंजीनियरिंग में भी पोता अपने बैच में टाप किया था। इसके बाद एक्सएलआरआई जमशेदपुर से एमबीए की परीक्षा पास की। शुरू से मेधावी अभिषेक आनंद ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। पुत्र की इस सफलता पर अभिषेक की मां मंजू सिंह भी आह्लादित हैं। वे पटना में हाई स्कूल में शिक्षिका हैं।
प्रतिष्ठित माने जाने वाले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफल होकर एकमा के अभिषेक ने न सिर्फ गांव का, बल्कि जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। अभिषेक ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। उसे यूपीएससी की परीक्षा में 484वां स्थान मिला है। यह सूचना मिलने के बाद से उसके गांव में जश्न का माहौल है। वहीं पोते की सफलता पर दादा शिक्षक शंकर सि...ंह फूले नहीं समा रहे हैं। अभिषेक भी इस बात को कहते नहीं थक रहा कि उसे यह सफलता अपने दादा की प्रेरणा से ही मिली है। जानकारी के मुताबिक एकमा प्रखंड के कोहरगर गांव निवासी शिक्षक शंकर सिंह का पौत्र व गया में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित कामेश्वर प्रसाद ंिसंह के पुत्र अभिषेक आनंद ने यूपीएससी 2012 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। दादा शंकर सिंह बताते हैं कि उनका पोता केआईपी भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग किया। इंजीनियरिंग में भी पोता अपने बैच में टाप किया था। इसके बाद एक्सएलआरआई जमशेदपुर से एमबीए की परीक्षा पास की। शुरू से मेधावी अभिषेक आनंद ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। पुत्र की इस सफलता पर अभिषेक की मां मंजू सिंह भी आह्लादित हैं। वे पटना में हाई स्कूल में शिक्षिका हैं।