देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) से रिक्रूटमेंट का मौका मिलना चाहिए.
एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा, ‘आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में जनता का पैसा लगा है, इन सभी संस्थानों से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को रिक्रूटमेंट का अधिकार नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल उच्चतम न्यायालय सरकारी बैंकों को कैंपस नियुक्ति की अनुमति नहीं देता, क्योंकि उनके लिए प्रत्येक वैकेंसी के लिए विज्ञापन निकालना जरूरी है.
उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इन संस्थानों पर करदाताओं का पैसा लगाया जाता है और उसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की इनकी प्रतिभाओं की रिक्रूटमेंट से रोका जाता है.’भट्टाचार्य ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आईआईटी व आईआईएम से रिक्रूटमेंट से रोक कर एक बाधा खड़ी की जा रही है और उन्हें समान अवसरों से वंचित किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment