BHEL JOBS

BHEL JOBS
Latest Job in Bhel

Friday, January 30, 2015

10 things that should avoid in interview | Sarkari Naukri 2015

10 things not to be done in interview | Sarkari Naukri 2015
आत्मविश्वास: आत्मविश्वास की सबसे बड़ी पहचान है आंखों से आंखे मिलाकर बात करना. इसलिए जब इंटरव्यू के लिए बैठे हों तो सामने वाले से आंखे से आंखे मिलाकर बात करें. इससे आपका आत्मविश्वास झलकता है. अगर इस दौरान आपने नजरे चुराना या पलके छुपाने जैसी कोई हरकत की तो आपकी यह हरकत आपको नौकरी से दूर कर सकती है.

मुस्कुराहट: मुस्कुराहट से जहां एक ओर इंटरव्यू के दौरान माहौल सामान्य होता है, वहीं आप इससे आप सामने वाले का दिल भी जीत सकते है. इंटरव्यू के दौरान बिल्कुल सीरियस होकर ना बैठें.

लगातार मेज पर रखे सामान को छूना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान मेज पर रखे सामान को छूते हैं तो इससे साफ पता चलता है कि आपमें कुछ घबराहट है और आत्मविश्वास की कमी है. इसलिए बिल्कुल शांत तरीके से सवालों के जवाब दें.


आरामतलबी वाली मुद्रा में बैठना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान बड़ी ही आरामतलबी और मौजमस्ती वाली स्थिति में बैठते हैं तो इससे पता चलता है कि आपको काम करना पसंद नहीं है. इसलिए ऐसे इंटरव्यू के दौरान बैठने के तरीके पर भी ध्यान दें.

इंटरव्यू के दौरान बार-बार अपनी जगह बदलना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान बार-बार अपनी जगह बदल रहे हैं और तो इससे संदेश जाएगा कि आपको बैठने में असुविधा हो रही है. जो हो सकता है सामने वाले को पसंद ना आए और उसका सीधा असर आपकी नौकरी पर पड़े.

बांह मोड़कर बैठना: किसी के सामने बांह मोड़कर बैठना सही तरीका नहीं है. इसका मतलब है कि आप सामने वाले की बात से सहमत नहीं है. इसलिए इंटरव्यू के दौरान बांह मोड़कर बैठने से बचें.

बालों और चेहरे पर हाथ फेरना: अगर आप इंटरव्यू के दौरान कोई सीरियस बात बता रहे हैं तो चेहरे और बालों पर हाथ ना फेरे इससे आपका गैर जिम्मेदाराना व्यवहार झलकता है. और सामने वाला आपको नौकरी नहीं देने के बारे में सोच सकता है.

गर्मजोशी से हाथ ना मिलाना: अगर आप सामने वाले से मिलकर बेहद ठंडा रिस्पोंस दे रहे हैं तो इससे पता चलता है कि आप नौकरी को लेकर सीरियस नहीं है. आपको नौकरी मिलने या ना मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए जब भी सामने वाले से मिलें तो गर्मजोशी से हाथ मिलाएं.

बातचीत के दौरान हाथों का ज्यादा इस्तेमाल: अगर आप बात करते समय हाथों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इस आदत को सुधार लें. इससे सामने वाले पर संदेश जाता है कि आप अपने आप को ज्यादा समझदार समझते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

ज्यादा गर्मजोशी से भी ना मिलाएं हाथ: अगर मिलते समय ठंडा रिस्पोंस देना गलत है तो ज्यादा गर्मजोशी से हाथ मिलाना भी गलत हैं. इससे सामने वाले का हाथ दब सकता है और उसे चोट भी लग सकती है. इसलिए ऐसा करने से बचें कहीं इसका उल्टा असर ना पड़ जाए.


No comments:

Post a Comment

Latest Jobs in Delhi Metro 2015

Latest Jobs in Delhi Metro 2015
Latest Jobs in Delhi Metro 2015